Staff Training

  • Home
  • Pages
  • Staff Training

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रयागराज |
सत्र २०१३-१४ सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण कर्योजना
(SCERT के अंतर्गत)

क्र० सं० प्रशिक्षण का नाम स्तर वि० ख० का नाम दिन कब से कब तक
1. NCF-2005 के परिप्रेक्ष्य में विज्ञान शिक्षण प्राथमिक 4 अध्यापक गंगापार 5 19-08-2013 से 24-08-2013 तक
2. NCF-2005 के परिप्रेक्ष्य में उच्चारण एवं वर्तनी सुधार प्रशिक्षण प्राथमिक 4 अध्यापक यमुनापार + नगरक्षेत्र 5 19-08-2013 से 24-08-2013 तक
3. NCF-2005 के परिप्रेक्ष्य में विज्ञान शिक्षण प्राथमिक 4 अध्यापक यमुनापार + नगरक्षेत्र 5 26-08-2013 से 31-08-2013 तक
4. NCF-2005 के परिप्रेक्ष्य में उच्चारण एवं वर्तनी सुधार प्रशिक्षण प्राथमिक 4 अध्यापक गंगापार 5 26-08-2013 से 31-08-2013 तक
5. NCF-2005 के परिप्रेक्ष्य में सतत एवं व्यापक मूल्यांकन कार्यशाला 1 ABRC 3 अध्यापक गंगापार 3 02-09-2013 से 04-09-2013 तक
6. अंग्रेजी शिक्षण उच्चारण व व्याकरण प्राथमिक 4 अध्यापक यमुनापार + नगरक्षेत्र 3 02-09-2013 से 04-09-2013 तक
7. NCF-2005 के परिप्रेक्ष्य में सतत एवं व्यापक मूल्यांकन कार्यशाला 1 ABRC 3 अध्यापक यमुनापार + नगरक्षेत्र 3 05-09-2013 से 07-09-2013 तक
8. अंग्रेजी शिक्षण उच्चारण व व्याकरण प्रशिक्षण प्राथमिक 4 अध्यापक गंगापार 3 05-09-2013 से 07-09-2013 तक
9. NCF-2005 के परिप्रेक्ष्य में विज्ञान शिक्षण उ० प्रा० 4 अध्यापक गंगापार 5 09-09-2013 से 13-09-2013 तक
10. NCF-2005 के परिप्रेक्ष्य में उच्चारण एवं वर्तनी सुधार प्रशिक्षण उ० प्रा० 4 अध्यापक यमुनापार + नगरक्षेत्र 5 09-09-2013 से 13-09-2013 तक
11. NCF-2005 के परिप्रेक्ष्य में विज्ञान शिक्षण उ० प्रा० 4 अध्यापक यमुनापार + नगरक्षेत्र 5 16-09-2013 से 21-09-2013 तक
12. NCF-2005 के परिप्रेक्ष्य में उच्चारण एवं वर्तनी सुधार प्रशिक्षण उ० प्रा० 4 अध्यापक गंगापार 5 16-09-2013 से 21-09-2013 तक
13. अंग्रेजी शिक्षण उच्चारण व व्याकरण प्रशिक्षण उ० प्रा० 4 अध्यापक गंगापार 3 23-09-2013 से 25-09-2013 तक
14. एक कदम और प्रशिक्षण प्राथमिक 4 अध्यापक यमुनापार + नगरक्षेत्र 3 23-09-2013 से 25-09-2013 तक
15. अंग्रेजी शिक्षण उच्चारण व व्याकरण प्रशिक्षण उ० प्रा० 4 अध्यापक यमुनापार + नगरक्षेत्र 3 26-09-2013 से 28-09-2013 तक
16. एक कदम और प्रशिक्षण प्राथमिक 4 अध्यापक गंगापार 3 26-09-2013 से 28-09-2013 तक
17. हिंदी / संस्कृत शिक्षण संदर्शिकाओ का कक्षा में प्रयोग प्रशिक्षण प्राथमिक 4 अध्यापक गंगापार 5 30-09-2013 से 5-10-2013 तक
18. गणित / विज्ञान शिक्षण संदर्शिकाओ का कक्षा शिक्षण में प्रयोग प्रशिक्षण प्राथमिक 4 अध्यापक यमुनापार + नगरक्षेत्र 5 30-09-2013 से 5-10-2013 तक
19. हिंदी / संस्कृत शिक्षण संदर्शिकाओ का कक्षा में प्रयोग प्रशिक्षण उ० प्रा० 4 अध्यापक यमुनापार + नगरक्षेत्र 5 07-10-2013 से 11-10-2013 तक
20. गणित / विज्ञान शिक्षण संदर्शिकाओ का कक्षा शिक्षण में प्रयोग प्रशिक्षण उ० प्रा० 4 अध्यापक गंगापार 5 07-10-2013 से 11-10-2013 तक
21. नवाचारी शिक्षा पदॄतियॉ प्रशिक्षण प्राथमिक 4 अध्यापक गंगापार 3 21-10-2013 से 23-10-2013 तक
22. क्रियात्मक शोध प्रशिक्षण प्रशिक्षण प्राथमिक 4 अध्यापक यमुनापार + नगरक्षेत्र 3 21-10-2013 से 23-10-2013 तक
23. नवाचारी शिक्षा पदॄतियॉ प्राथमिक 4 अध्यापक यमुनापार + नगरक्षेत्र 3 24-10-2013 से 26-10-2013 तक
24. क्रियात्मक शोध प्रशिक्षण प्रशिक्षण प्राथमिक 4 अध्यापक गंगापार 3 24-10-2013 से 26-10-2013 तक
25. स्वास्थ्य , सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण उ० प्रा० 4 अध्यापक गंगापार 5 28-10-2013 से 1-11-2013 तक
26. संगीत एवं संस्कृति प्रशिक्षण प्रशिक्षण उ० प्रा० 4 अध्यापक यमुनापार + नगरक्षेत्र 5 28-10-2013 से 1-11-2013 तक
27. नवाचारी शिक्षा पदॄतियॉ उ० प्रा० 4 अध्यापक गंगापार 3 06-11-2013 से 08-11-2013 तक
28. क्रियात्मक शोध प्रशिक्षण प्रशिक्षण उ० प्रा० 4 अध्यापक यमुनापार + नगरक्षेत्र 3 06-11-2013 से 09-11-2013 तक
29. नवाचारी शिक्षा पदॄतियॉ प्रशिक्षण उ० प्रा० 4 अध्यापक यमुनापार + नगरक्षेत्र 3 11-11-2013 से13-11-2013 तक
30. क्रियात्मक शोध प्रशिक्षण प्रशिक्षण उ० प्रा० 4 अध्यापक गंगापार 3 11-11-2013 से 13-11-2013 तक
31. स्वास्थ्य , सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण उ० प्रा० 4 अध्यापक यमुनापार + नगरक्षेत्र 5 18-11-2013 से 22-11-2013 तक
32. संगीत एवं संस्कृति प्रशिक्षण प्रशिक्षण उ० प्रा० 4 अध्यापक गंगापार 5 18-11-2013 से 22-11-2013 तक
33. प्रधानाध्यापको हेतु विद्यालय प्रबंधन एवं नेतृत्व क्षमता विकास प्रशिक्षण प्राथमिक 4 अध्यापक गंगापार 3 25-11-2013 से 27-11-2013 तक
34. प्रश्न पत्र निर्माण प्रशिक्षण प्राथमिक 4 अध्यापक यमुनापार + नगरक्षेत्र 3 25-11-2013 से 27-11-2013 तक
35. प्रधानाध्यापको हेतु विद्यालय प्रबंधन एवं नेतृत्व क्षमता विकास प्रशिक्षण प्राथमिक 4 अध्यापक यमुनापार + नगरक्षेत्र 3 28-11-2013 से 30-11-2013 तक
36. प्रश्न पत्र निर्माण प्रशिक्षण प्राथमिक 4 अध्यापक गंगापार 3 28-11-2013 से 30-11-2013 तक
37. प्रधानाध्यापको हेतु विद्यालय प्रबंधन एवं नेतृत्व क्षमता विकास प्रशिक्षण उ० प्रा० 4 अध्यापक गंगापार 3 02-12-2013 से 04-12-2013 तक
38. प्रश्न पत्र निर्माण प्रशिक्षण उ० प्रा० 4 अध्यापक यमुनापार + नगरक्षेत्र 3 02-12-2013 से 04-12-2013 तक
39. प्रधानाध्यापको हेतु विद्यालय प्रबंधन एवं नेतृत्व क्षमता विकास प्रशिक्षण उ० प्रा० 4 अध्यापक यमुनापार + नगरक्षेत्र 3 05-12-2013 से 07-12-2013 तक
40. प्रश्न पत्र निर्माण प्रशिक्षण उ० प्रा० 4 अध्यापक गंगापार 3 05-12-2013 से 07-12-2013 तक
41. सम्पूर्ण गुणवत्ता प्रबंधन प्रशिक्षण प्राथमिक 4 अध्यापक गंगापार 3 09-12-2013 से 11-12-2013 तक
42. बहुकक्षा एवं बहुस्तरीय शिक्षण प्रशिक्षण प्राथमिक 4 अध्यापक यमुनापार + नगरक्षेत्र 3 09-12-2013 से 11-12-2013 तक
43. सम्पूर्ण गुणवत्ता प्रबंधन प्रशिक्षण प्राथमिक 4 अध्यापक यमुनापार + नगरक्षेत्र 3 12-12-2013 से 14-12-2013 तक
44. बहुकक्षा एवं बहुस्तरीय शिक्षण प्रशिक्षण प्राथमिक 4 अध्यापक गंगापार 3 12-12-2013 से 14-12-2013 तक
45. सम्पूर्ण गुणवत्ता प्रबंधन प्रशिक्षण उ० प्रा० 4 अध्यापक गंगापार 3 16-12-2013 से 18-12-2013 तक
46. बहुकक्षा एवं बहुस्तरीय शिक्षण प्रशिक्षण उ० प्रा० 4 अध्यापक यमुनापार + नगरक्षेत्र 3 16-12-2013 से 18-12-2013 तक
47. सम्पूर्ण गुणवत्ता प्रबंधन प्रशिक्षण उ० प्रा० 4 अध्यापक यमुनापार + नगरक्षेत्र 3 19-12-2013 से 21-12-2013 तक
48. बहुकक्षा एवं बहुस्तरीय शिक्षण प्रशिक्षण उ० प्रा० 4 अध्यापक गंगापार 3 19-12-2013 से 21-12-2013 तक

नोट - प्रशिक्षण दिवसों में पड़ने वाले त्योहारों / पर्व रक्षाबंधन (२१ अगस्त), जन्माष्टमी (२८ अगस्त), विश्वकर्मा पूजा (१७ सितम्बर), गाँधी जयंती (२ अक्टूबर) तिथियों को अवकाश रहेगा |

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, इलाहाबाद |
संस्थान में सत्र २०१३-१४ में आयोजित होने वाले सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण सम्बन्धी आवश्यक
दिशा निर्देश

समस्त खंड शिक्षा अधिकारी / नगर शिक्षा अधिकारी/समन्वयक /नगर संसाधन केंद्र अपने विकास खंड से सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण में प्रतिभागी करने वाले सहायक अध्यापक /अध्यापिका एवं प्रधानाध्यापकोकी संख्या सहित सूची दो प्रतियों में प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्ययोजना (ट्रेनिग शेड्यूल) के अनुसार संलग्न प्रारूप -१ पर दिनांक १२.८.२०१३ तक अनिवार्य रूप से संस्थान में प्राप्त करना सुनिशिचत करे |

समस्त खंड शिक्षा अधिकारी /नगर शिक्षा अधिकारी /समन्वयक /नगर संसाधन केंद्र को यह सूचित करना है की संस्थान में आयोजित होने वाले सेवारत शिक्षण प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जनपद इलाहाबाद के अधिक से अधिक अध्यापको को सेवात प्रशिक्षण कराना है किन्तु विगत वर्षो में प्रायः यह पाया गया है की प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले अध्यापको की पुनरावृत्ति होती है जिससे अन्य अध्यापक / अध्यापिकाओ को प्रशिक्षण से वंचित रह जाते है | अतः आप अपने स्तर से यह अनिवार्य रूप से सुनिशिचत करें की प्रशिक्षण करने वाले अध्यापको की पुनरावृत्ति कदापि न हो अन्यथा की स्थिति में उक्त अध्यापको को सम्बन्धित प्रशिक्षण में नामांकित व प्रतिभाग नहीं कराया जायेगा |

समस्त खंड शिक्षा अधिकारी /नगर शिक्षा अधिकारी/समन्वयक /नगर संसाधन केंद्र अपने विकास खंड से संस्थान में आयोजित होने वाले सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले अध्यापको को निर्धारित प्रशिक्षण तिथि एवं समय से संस्थान में उपस्थित होने हेतु आदेशित करें साथ ही प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने हेतु विद्यालय कार्यमुक्त आदेश अनिवार्य रूप निर्गत करें व उक्त की प्रतिलिपि अधोहस्ताक्षरी भी करना सुनिश्चित करें |जिससे सम्बन्धित अध्यापक को प्रशिक्षण दिया जा सकें |

समस्त खंड शिक्षा अधिकारी /नगर शिक्षा अधिकारी /समन्वयक /नगर संसाधन केंद्र अपने विकास खंड से संस्थान में आतोजित होने वाले सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले अध्यापकों को संस्थान से मिलने वाले यात्रा भत्ता पर मिलने वाली दर एवं दैनिक यात्रा भत्ता से अवगत कराने का कष्ट करे , जिससे सम्बन्धित अध्यापक / लाभार्थी को अपने यात्रा भत्ता देयक पूरित करने में किसी प्रकार की कठिनाई /त्रुटी उत्पन्न न हो | अनुमन्य दरें निम्नवत है :-

  • बस /निजी वाहन से यात्रा करने पर अनुमन्य दर -रु०. २/प्रति कि० मी०
  • दैनिक यात्रा भत्ता-रु०. ३०/प्रति दिन
  • संदर्भदाता मानदेय-रु० . १००/प्रति दिन

समस्त खंड शिक्षा अधिकारी /नगर शिक्षा अधिकारी /समन्वयक नगर संसाधन केंद्र अपने विकास खंड से संस्थान में आतोजित होने वाले सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले अध्यापकों को अनिवार्य रूप से अपने स्तर से निर्देशित/ सूचित करें की सम्बन्धित अध्यापक / लाभार्थी अपना अपने बैंक खाता सं० /बैंक आई० एफ० एस० सी० कोड व बैंक शाखा सम्बन्धी आवश्यक सूचना अनिवार्य रूप से साथ लाना सुनिश्चित करे (बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ट की छायाप्रति टी० ए० बिल के साथ अनिवार्य रूप से संलग्न करें) | जिससे सम्बन्धित अध्यापक/लाभार्थी को प्रशिक्षण में प्रतिभागी करने से मिलने वाले यात्रा भत्ता देयक सम्बन्धी धनराशी उनके द्वरा दिये गये खाते में ई-पेमेंट द्वरा सीधे हस्तगत की जा सके | साथ ही यात्रा भत्ता देयक पूर्ण रूप से प्रेरित कर उपस्थित कक्ष में उपस्थित संदर्भदाता को देना सुनिश्चित करे |

उपरोक्त दिये गये दिशा - निर्देशों को समस्त खंड शिक्षा अधिकारी / नगरशिक्षा अधिकारी /समन्वयक /नगर संसाधन केंद्र अपने स्तर से प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले अध्यापकों को अवगत /सूचित करना सुनिश्चित करें, जिससे उक्त अध्यापकों/प्रतिभागियों को किसी की कठिनाई का सामना करना पड़े व उल्लिखित दिये गये दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन दिया जाए |

Click To Download

बी० टी० सी० प्रशिक्षण - २०१३ तथा आगामी बी० टी० सी० प्रशिक्षण में चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन चयन प्रक्रिया के सम्बन्ध में.