संस्थान में प्रत्येक माह सेमिनार एवं गोष्ठीयां आयोजित की गयी, जिसमें जनपद में कार्यरत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक विध्यालयों के शिक्षक, विशव विध्यालयों के संकाय सदस्य, संस्थान के संकाय सदस्य, अन्य डायट के प्राचार्य एवं एन.जी.ओ. प्रथम, बेटी केयर आदि के सदयों को आमंत्रित किया गया | निम्नाकिंत सेमिनार आयोजित किये गए:-