In Service Training

  • Home
  • Pages
  • In Service Training

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज

विभिन्न कार्यक्रमों का विवरण-2018 से जून 2019

  • 21 जून 2018 योग दिवस कार्यक्रम:- जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मदन मोहन मालवीय स्टेडियम और डायट प्रांगण में डायट प्रशिक्षुओं और प्रवक्ताओं ने प्रतिभाग किया।
  • अगस्त 2018 माॅडल स्कूल शिक्षकों के लिए डायट स्तर पर 2 दिवसीय अग्रेंजी प्रशिक्षण
  • सितंबर 2018 जनपद स्तर पर कहानी प्रतियोगिताः- राज्य स्तर पर ममता मिश्रा और रचना अरोरा का चयन
  • सितंबर 2018 जनपद स्तर पर आदर्श पाठ योजना प्रतियोगिता
  • अक्टूबर 2018 प्रशिक्षुओं का डायट स्तर पर 3 दिवसीय मेडिटेशन कार्यक्रम
  • अक्टूबर 2018 प्रशिक्षुओं द्वारा नगर निगम पालिका में 01 दिवसीय स्वच्छता प्रर्दशनी
  • अक्टूबर 2018 जनपद स्तर पर आई0सी0टी0 प्रतियोगिताः- होरी लाल और अनुपमा त्रिपाठी का चयन
  • अक्टूबर 2018 जनपद स्तर पर नाट्य प्रतियोगिताः-राज्य स्तर पर शोभी वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
  • अक्टूबर 2018 मकतब/मदरसा डायट स्तर पर 15 दिवसीय शिक्षकों का उर्दू प्रशिक्षण
  • नवम्बर 2018, 04 दिवसीय जनपदीय क्रीडा प्रतियोगिता 536 प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया जो कि मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में आयोजित की गयी
  • दिसम्बर 2018 डायट स्तर पर प्रशिक्षुओं की 01 दिवसीय आपदा प्रबन्धन प्रतियोगिता (निबंध, वाद-विवाद)
  • जनवरी 2019 वर्तमान में महात्मा गांधी के विचारों का शिक्षा में महत्व पर डायट स्तर पर प्रशिक्षुओं की 01 दिवसीय प्रतियोगिता(माॅडल और वाद-विवाद)
  • जनवरी 2019 डायट स्तर पर 05 दिवसीय ब्लाॅक के शिक्षकों का संस्कृत प्रशिक्षण
  • नवंम्बर 2018 से मार्च 2019 तकः- कई चरणों में डायट और ब्लाॅक स्तर पर ब्लाॅक के शिक्षकों का पढ़े भारत और बढ़े भारत प्रशिक्षण
  • 28.02.2019 से 06.03.2019ः- डायट स्तर पर 88 संदर्भदाताओं का लर्निग आउटकम प्रशिक्षण
  • 09 मार्च,2019 से 31.03.2019 तक सदर्भदाताओं द्वारा विकास खण्ड स्तर पर 4804 शिक्षकों का लर्निग आउटकम प्रशिक्षण
  • 02 मई 2019 डायट स्तर पर एक दिवसीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम:- इला0 विश्वविद्यालय के कुलपति और डी0आई0जी0 कुम्भ प्रयागराज मुख्य अतिथि
  • 31 मई 2019 डायट स्तर पर प्रशिक्षुओं का एक दिवसीय तम्बाकू निषेध दिवस जागरूकता कार्यक्रम
  • 21 जून 2019:- जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मदन मोहन मालवीय स्टेडियम और डायट प्रांगण में डायट प्रशिक्षुओं और प्रवक्ताओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें राज्य स्तर पर गायत्री यादव(सोरांव) और राजेश कुमार(मेजा) का चयन इसके अतिरिक्त पुरूष वर्ग के ब्लाॅक स्तर के 10 शिक्षक और महिला वर्ग के 10 शिक्षिकाओं को चयनित कर डायट प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।