सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण 'संवाद-3'

  • Home
  • Pages
  • सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण 'संवाद-3'

शिक्षा सामाजिक परिवर्तन और विकास की एक महत्वपूर्ण माध्यम है तथा यह कियी व्यकित, समाज अथवा देश की प्रगति को निर्णायक दिशा देती है। गुणवत्तापूर्वक शिक्षा के प्रचार-प्रसार द्वारा ही देश के विकास को वांछित एवं दिशा दी जा सकती है। अत: यह वांछित गति एवं दिशा व्यवस्था ऐसी हो जो सतत परिवर्तनशील समाज की वैविध्यपूर्ण आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें।

बच्चे के सीखने के सन्दर्भ में नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू होने के परिणाम स्वरुप उतपन्न चुनौतिया तथा उनसे निपटने के लिए राष्ट्रीय पाठयचर्या की रुपरेखा 2005 में वांछित रणनीतियों को दृषिटगत रखते हुए नवीन शिक्षक मैनुअल 'संवाद-3' विकसित किया गया जिसकी सहायता से सीखनें-सीखाने की प्रक्रिया को आसान और रुचिकर बनाया जा सके।

जनपद इलाहाबाद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इलाहाबाद में प्राथमिकउच्च प्राथमिक स्तरीय 'संवाद-3' सन्दर्भदाता प्रशिक्षण निम्न चक्रो में अयोजित किया गया :-

सन्दर्भदाता प्रशिक्षण प्राथमिक स्तर

चक्र की सं0 कब से कब तक प्रतिभागियों की सं0
प्रथम चक्र 07.10.13 से 11.10.13 37
द्वितीय चक्र 21.10.13 से 25.10.13 38

सन्दर्भदाता प्रशिक्षण उच्च प्राथमिक स्तर

चक्र की सं0 कब से कब तक प्रतिभागियों की सं0
प्रथम चक्र 07.10.13 से 11.10.13 37
द्वितीय चक्र 21.10.13 से 25.10.13 38

सन्दर्भदाता प्रशिक्षण उच्च प्राथमिक स्तर

चक्र की सं0 कब से कब तक प्रतिभागियों की सं0
प्रथम चक्र 26-10-13 से 30-10-13 40
द्वितीय चक्र 07-11-13 से 11-11-13 40